एक तरफ जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह और खुशी है, वहीं पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने के नाम पर श्रद्धालुओं से खुली लूट का प्लान तैयार कर लिया है
एक तरफ जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह और खुशी है, वहीं पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने के नाम पर श्रद्धालुओं से खुली लूट का प्लान तैयार कर लिया है. सिख श्रद्धालुओं के प्रति पाकिस्तान की दरियादिली के पीछे छिपे लूटपाट के राज का पर्दाफाश 'आजतक' ने किया. बता दें कि पाकिस्तान हर श्रद्धालु से 20 अमेरिकी डॉलर यानी 1428 रुपये वसूलने पर अड़ा हुआ है.