सराहनीय कार्य--थाना जानसठ

 


  थाना जानसठ पुलिस द्वारा *02 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 कार व 04 मोटर साईकिल बरामद



      अवगत करना है कि आज दिनांक-26.11.2019 को थाना जानसठ द्वारा  अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग* का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 02 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की 02 कार व 04 मोटर साईकिल बरामद की गयी है I


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. फरीद पुत्र शराफत निवासी सैनी नगर थाने के सामने कस्बा व थाना खतौली जनपद मुज़फ्फरनगर हाल पता मोहल्ला किला थाने के पीछे क़स्बा व थाना देवबंद जनपद सहारनपुर I
2. अहसान पुत्र फकरुद्दीन निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगरI