जरा जरा से जमीन के टुकड़ों पर नाजायज कब्जा करना और फिर उसी जमीन को अपने बच्चों को सौंप कर गुनहगार बनाने की परंपरा सी चल निकली है। कोई सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है तो कोई अपनों की जमीन दबा रहा है। दबंग हर तरह से दुख दे रहे हैं अपने से कमजोर लोगों को।इसी तरह का एक मामला थाना दौराला के गांव अझोता में देखने को मिला जहां दबंगों ने पूरे तालाब को कब्जाने की ठान ली जिसके विरोध में आज तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना तथा प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर सरधना तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन वालों ने बताया कि, गांव में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की एक बस्ती है। जिसमें लगभग 100 परिवार रहते हैं। बस्ती का पानी सदियों से एक तालाब में जाता रहा है।परंतु अब उस तालाब को कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण करके कब्ज़ा कर लिया गया है। दबंगों ने तालाब को समतल बना कर उसमें खेती करनी शुरू कर दी है। पहले बड़ा तालाब होने के नाते उस पर सिंघाडे बोये जा रहे थे। अब उस तालाब की जमीन को अपना बताकर बस्ती और पानी का पानी को पिछले 1 वर्ष से बंद कर रखा है। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने बताया की दबंगों ने तालाब पर अतिक्रमण कर ग्रामीणों को परेशान कर रखा है।
दबंगों ने कब्जा लिया गांव का पूरा तालाब कर रहे खेती